The Gift of the Magi Summary in hindi में पढ़ना कहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। यहाँ मैंने की बिश्तार में साँझा की हैं |
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
The Gift of the Magi Summary in Hindi
“The gift of the Magi” o’ Henry के द्वारा लिखी हुई सबसे बेहतरीन कहानियों में से एक है इस कहानी मे दो महत्वपूर्ण किरदार है Jim और Della |Jim और Della पति-पत्नी हैं| दोनों बहुत गरीब हैं | क्रिसमस Eve पर दोनों एक दुसरे को तोफा देना चाहते हैं पर दोनों ही के पास पैसे नहीं हैं, इसलिए दोनों ने अपने-अपने कीमती चीजों को बेचकर एक दूसरे के लिए क्रिसमस गिफ्ट खरीदा | Jim और Della ने जो त्याग किया उससे उनके गिफ्ट की किमत बढ़ गई लेकिन दोनों ही एक दूसरे के दिए हुए गिफ्ट को इस्तेमाल नहीं कर पाए |Jim और Della ने एक दूसरे को क्या गिफ्ट किया और ऐसा क्या हुआ जिसके वजह से दोनों एक दूसरे के गिफ्ट इस्तेमाल नहीं कर पाए?इन सारे सवालों का जवाब इस कहानी को विस्तार से पढ़कर जानिए।
Della एक young married girl हैं।उसके पति का नाम James Dellingham Young है जिसे Della Jim कहकर पुकारती हैं ।Jim और Della एक किराए के मकान में रहते हैं जिसका किराया है पहले $8 per week हैं। पहले उनकी आय $30 पर week थी पर अब सिर्फ $20 पर week हैं।
Jim और Della दोनों के पास एक ऐसी चीज थी जिसमें दोनों को गर्व महसूस होता था। Della अपने बालो को लेकर गर्व महसूस करती थी ।और Jim के पास उसकी खानदानी घड़ी थी। जिसे देखकर King Solomon को भी ईर्ष्या होती थी।Christmas Eve पर Della Jim को एक तोहफा देना चाहती है ,पर उसके पास सिर्फ 1dollar 87cent ही था जोकि उसने राशन वाले ,सब्जी वाले आदि से मोल-भाव (bargaining) करके बचाए थे। Della ने महसूस किया कि वह इतने कम पैसों में वह एक अच्छा तोहफा नहीं खरीद पाएगी तो वह बिस्तर पर लेट कर रोने लगी। थोड़ी देर रोने के बाद Della ने खुद को संभाला,उसने अपने चेहरे पर पाउडर लगाया और pier glass में खुद को देखने लगी उसने अपने बालों को खुला छोड़ दिया जो कि उसके घुटने तक आ रहे थे।उसके दिमाग में एक तरकीब(idea) आई ।
My name is Santosh Kumar Sah. I am a CA-Finalist as well as a faculty at Dynamic Tutorials and Services. I reside in Tinsukia (ASSAM). I have more than 5 years of experience in teaching. I have written “Alternative English Guide Book for Class 12 -AHSEC” And ” English Guide Book For Class 12-AHSEC”.I love writing that is why i created this blog to help students by providing notes.